वीणापानी स्कूल में पृथ्वी के महत्व के बारे में बच्चों को मिली जानकारी
गालूडीह के वीणा पाणि ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस पर छात्रों ने पृथ्वी के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने पेड़ पौधे लगाए और निबंध,...
गालूडीह। वीणा पाणि ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कक्षा नर्सरी से दसवीं के छात्र एवं छात्राओं के बीच पृथ्वी दिवस की उपलक्ष्य पर हमारे पृथ्वी के महत्व के बारे में बताया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक सारे पेड़ पौधे लगाए गये । कक्षा चौथी ,पांचवी एवं छठी के छात्रों के बीच निबंध, कविता एवं स्लोगन आदि पर प्रतियोगिता कराया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सपन कुमार महतो ने सभी छात्राओं को बताएं कि पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा गृह है, जहां जीवन संभव है। ये हमारे जीवन का आधार हैं। पृथ्वी पर वायु, जल, मिट्टी, सूर्य का प्रकाश और अनुकूल तापमान समेत जीवन जीने के लिए सभी जरूरी प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पृथ्वी केवल इंसानों के लिए नहीं, बल्कि सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी है। हालांकि वक्त के साथ सभी जरूरी प्राकृतिक संसाधनों का दोहन इतना ज्यादा हो रहा है कि एक ऐसा वक्त भी आ सकता है जब सभी संसाधन खत्म हो सकते हैं। इसलिए हम सभियों को कम से कम अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे |
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।