Formation of Children s Parliament at Aamda Middle School in Dhalbhumgarh बबीता सिंह बनी प्रधानमंत्री, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsFormation of Children s Parliament at Aamda Middle School in Dhalbhumgarh

बबीता सिंह बनी प्रधानमंत्री

धालभूमगढ़ के आमदा मध्य विद्यालय में 2025-26 सत्र के लिए बाल संसद का गठन किया गया। प्रधान अध्यापक की अध्यक्षता में बैठक में मंत्रिमंडल का गठन किया गया। बबीता सिंह को प्रधानमंत्री और नरेंद्र मुंडा को उप...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 17 April 2025 06:18 AM
share Share
Follow Us on
बबीता सिंह बनी प्रधानमंत्री

धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ प्रखंड के आमदा मध्य विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए बाल संसद के गठन हेतु प्रधान अध्यापक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के मध्य मंत्रिमंडल का गठन एवं उनकी सहभागिता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । कक्षा 8 से बबीता सिंह को प्रधानमंत्री तथा नरेंद्र मुंडा को उप प्रधानमंत्री का पद दिया गया । रिंकी मुंडा को शिक्षा मंत्री तथा प्रभात कुमार मुंडा को उप शिक्षा मंत्री बनाया गया, दोनों ही छात्र कक्षा 8 में अध्यनरत है। सनम मुंडा को स्वच्छता मंत्री एवं दुर्गा हांसदा को उप स्वच्छता मंत्री बनाया गया। लखी मुंडा को स्वास्थ्य मंत्री तथा राजदीप सिंह को उप स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया। सुरक्षा और न्याय मंत्री सीमा रानी मुंडा तथा सीमा सरदार को उप सुरक्षा और न्याय मंत्री बनाया गया । दीपिका नायक को पर्यावरण एवं राज सिंह को उप पर्यावरण मंत्री बनाया गया । सुनीता पानी खेल मंत्री तथा रोहित सरदार उप खेल मंत्री बनाए गए। कक्षा पांचवी से लक्ष्मी नायक को सूचना एवं संपर्क मंत्री तथा कृष्णा मोहंती को उप सूचना एवं संपर्क मंत्री बनाया गया । मनीष को पोषण मंत्री तथा कल्पना सरदार को उप पोषण मंत्री का भार दिया गया। मोनी मांडी को जल एवं उमेश कालिंदी को उप जल मंत्री बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।