तेज हवाओं के साथ एक घंटा से हो रही है बारिश, आसमान में छाए हुए काले बादल
मुसाबनी में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद तेज हवाओं और बारिश का दौर शुरू हुआ। लोग विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं और कई सड़कों पर जल जमाव हो गया है। बारिश के साथ बर्फ भी गिर रही है, जिससे तापमान में...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 17 April 2025 03:00 PM
मुसाबनी। मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के बाद क्षेत्र में एक घंटा से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जिसके कारण अचानक हुई बारिश से लोग जगह जगह फंसे हुए हैं। कई जगह सड़कों पर जल जमाव देखा जा रहा है। बारिश के साथ कुछ बर्फ भी गिरा है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं जिसके कारण दोपहर में ही संध्या जैसा आभास हो रहा है। अब तक कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है। बदन को जला देने वाली गर्मी से राहत मिली है, तापमान में गिरावट आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।