हाथी प्रभावित इलाकों के चौक-चौराहों पर लगेंगी लाइटें
चाकुलिया प्रखंड के हाथी प्रभावित गांवों में चौक चौराहों पर हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा के अनुसार, कुल 16 लाइटें लगाई जाएंगी, जिनमें प्रमुख स्थानों जैसे बीडीओ आवास...

चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के हाथी प्रभावित गांवों के चौक चौराहों पर पर्याप्त रोशनी के लिए हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। यह कार्य प्रखंड प्रशासन के तहत होगा। लाइट लगाने की सामग्रियां प्रखंड कार्यालय पहुंच चुकी हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा ने बताया कि पूरे प्रखंड में कुल 16 हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। इसमें प्रखंड कार्यालय का मुख्य द्वार, बीडीओ का आवासीय परिसर, कुचियाशोली पंचायत का रसपाल चौक, भातकुंडा पंचायत का मेम क्लब चौक, मटियाबांधी का हाट मैदान चौक, बिरदोह पंचायत का रेंगरपहाड़ी चौक, चालुनिया पंचायत का जोड़ाम चौक, कालियाम पंचायत का हाट मैदान चौक, मालकुंडी पंचायत का हाट मैदान चौक, बड्डीकानपुर पंचायत का सिद्धो कान्हू चौक, लोधाशोली पंचायत का पांचमाइल चौक, नगर पंचायत अंतर्गत मटिहाना केरुकोचा रोड चौक, चंदनपुर पंचायत का डाकुई चौक, श्यामसुंदरपुर पंचायत का श्यामसुंदरपुर गांव चौक, जमुआ पंचायत का केरुकोचा हाट मैदान तथा चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत वन विभाग कार्यालय परिसर में हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।