Jharkhand Education Minister Addresses Teachers Salary Issues शिक्षकों की मांगों पर मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand Education Minister Addresses Teachers Salary Issues

शिक्षकों की मांगों पर मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

घाटशिला में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से भेंट की। लगभग 700 शिक्षकों का वेतन नहीं मिल रहा था। मंत्री ने अधिकारियों से बात करके दो दिनों में वेतन भुगतान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 22 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों की मांगों पर मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

घाटशिला। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ घाटशिला के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के साथ भेंट कर मांगपत्र समर्पित किया। उल्लेखनीय यह है कि इस पूर्वी सिंहभूम जिला में लगभग 700 शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा था।शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप करने का उपरांत दो दिनों के अंदर वेतन भुगतान का आदेश दिए। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल से कहा शिक्षकों का जो भी समस्याएं हैं बेहिचक हमसे आकर के बात करें। विधि विधान का तहत न्याय किया जाएगा। शिक्षकों का जो उहापोह स्थिति है, उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि हर समय शिक्षकों का सम्मान की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया शिक्षा संबंधित सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारे एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें ,जिससे झारखंड को आगे ले जाने में मदद मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।