Protest for Road Construction in Shyamsundarpur Villagers Demand Completion of Approved Project श्यामसुंदरपुर तक सड़क निर्माण की मांग पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsProtest for Road Construction in Shyamsundarpur Villagers Demand Completion of Approved Project

श्यामसुंदरपुर तक सड़क निर्माण की मांग पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत स्वीकृत है, लेकिन मरम्मत कार्य श्यामसुंदरपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 1 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
श्यामसुंदरपुर तक सड़क निर्माण की मांग पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के जुगीतुपा पंचायत के मुढ़ाठाकुरा से बीरदह पंचायत के पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे श्यामसुंदरपुर गांव तक सड़क निर्माण करने की मांग को लेकर बुधवार को श्यामसुंदरपुर के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क पर प्रदर्शन किया। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना मद से स्वीकृत है। योजना के शिलापट्ट पर भी मुढ़ाठाकुरा से श्यामसुंदरपुर तक सड़क का निर्माण अंकित है। इसका शिलान्यास 7 दिसंबर 2023 को हुआ था। परंतु मरम्मत कार्य श्यामसुंदरपुर गांव तक नहीं हो रहा है। संवेदक द्वारा कदमडीडा से इस सड़क का विशेष मरम्मत कार्य टुकदा तक किया जा रहा है। इससे श्यामसुंदरपुर गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

श्यामसुंदरपुर के ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर सोरेन, ग्रामीण विनय सोरेन,अरुण कुमार महतो,उदय महतो,तारक महतो,अंजली महतो, चंदना महतो, अनुपमा महतो आदि के नेतृत्व में अनेक ग्रामीणों ने श्यामसुंदरपुर के पास जर्जर सड़क पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जब यह सड़क मुढ़ाठाकुरा से श्यामसुंदरपुर तक स्वीकृत है और शिलापट्ट पर भी अंकित है तो फिर श्यामसुंदरपुर की बजाय टुकदा तक मरम्मत कार्य क्यों किया जा रहा है। कदमडीहा से श्यामसुंदरपुर जाने वाली सड़क इतनी जर्जर है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। बरसात में इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का विशेष मरम्मत कार्य श्यामसुंदरपुर तक किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।