पहलगाम में हिंदुओं की हत्या के विरोध में निकला कैंडल मार्च
पोटका। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिन्दुओं की हत्या का विरोध जारी है। ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा...

पोटका। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा निर्दोष हिन्दुओं की हत्या का विरोध जारी है। रविवार को हाता में क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया एवं कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च स्थानीय रामगढ़ आश्रम से शुरू होकर दो किमी दूरी तय कर विरोध जताया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिन्दू पर्यटकों को चुन-चुन कर नृशंस हत्या की गई है। इस जघन्य हत्याकांड से पूरा देश उद्वेलित है। विरोध स्वरूप देशभर में आक्रोश प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में हाता में भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन किया एवं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ व पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी का पुतला जलाया। दिवंगत सभी हिन्दू पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर हाता चौक में पार्षद सूरज मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, पूर्व पार्षद करुणामय मंडल,उपेंद्रनाथ सरदार, गणेश सरदार, मनोज सरदार, मनोज राम,पोल्टू मंडल,लव कुमार सरदार, जन्मेजय सरदार, सुनील कुमार डे, अमित पाल, मृणाल पाल, सुधांशु शेखर मिश्रा,नारायण चटर्जी, सुदीप डे, जयप्रकाश राम, पियुष गोस्वामी,श्यामल महाकुड़,बापटू विश्वास सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।