Theft During Storm Water Supply Crisis for 400 Students in Kaliam Panchayat चाकुलिया: गोहालडांगरा उउवि से समरसेबल के पंप और कालाझरिया से तार की चोरी, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTheft During Storm Water Supply Crisis for 400 Students in Kaliam Panchayat

चाकुलिया: गोहालडांगरा उउवि से समरसेबल के पंप और कालाझरिया से तार की चोरी

चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत में आंधी और वर्षा के दौरान अज्ञात चोरों ने गोहालडांगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय से समरसेबल पंप और तार चुरा लिए। इससे 400 विद्यार्थियों के लिए पेयजल संकट उत्पन्न हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 11 April 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: गोहालडांगरा उउवि से समरसेबल के पंप और कालाझरिया से तार की चोरी

चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कालियाम पंचायत में विगत रात्रि आंधी और वर्षा के दौरान गोहालडांगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय से सबरसेबल के पंप, कालाझरिया प्राथमिक विद्यालय से तार और कालाझरिया क्लब घर के पास स्थापित जल मीनार के तार की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। गोहालडांगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय से चोरों ने पाइप उखाड़ कर समरसेबल की चोरी कर ली। तार और बोर्ड को भी चोरों ने चुरा लिया। इससे इस विद्यालय में 400 विद्यार्थियों के लिए पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। कालाझरिया प्राथमिक विद्यालय से समरसेबल के तार की चोरी कर ली। वहीं क्लब घर के पास मुख्यमंत्री जन जल योजना के तहत स्थापित जलमीनार के तार की चोरी कर ली। जलमीनार पर लगे तड़ित चालक को भी चोरों ने खोल लिया। परंतु उसे ले जाने में असफल रहे।

गोहालडांगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शुक्रवार की सुबह प्रभारी प्रधानाध्यापक मिर्जा टुडू और शिक्षक पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पाकर मुखिया दासो हेंब्रम, ग्राम प्रधान गोपबंधु मिश्रा पहुंचे और मामले की जानकारी ली। प्रभारी प्रधानाध्यापक मिर्जा टुडू ने बताया कि चोरों ने समरसेबल की पाइप को उखाड़ कर दो एचपी के मोटर की चोरी कर ली। तार और स्विच बोर्ड की भी चोरी की। पंप के चोरी होने से विद्यार्थियों के समक्ष पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। विद्यालय में समरसेबल के अलावे पेयजल का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। गांव से पानी मंगा कर बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि लगभग 20 हजार के सामानों की चोरी हुई है। इसकी शिकायत थाना में की गई है। सूचना पाकर पुलिस छानबीन करने पहुंची। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर अज्ञात चोरों का सुराग पाने के प्रयास में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।