प्रखंड क्षेत्र के सासन,कुमारडूबि व गोहलामुड़ा गांव में धूमधाम से मनाई जा रही तीन दिवसीय माता अन्नपूर्णा पूजा
बहरागोड़ा के सासन गामारिया, कुमारडूबि और गोहलामुड़ा गांव में शनिवार से माता अन्नपूर्णा की तीन दिवसीय पूजा शुरू हुई। भक्त मां अन्नपूर्णा से सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। यह पूजा अष्टमी से दशमी तक...
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के शनिवार से सासन गामारिया,कुमारडूबि व गोहलामुड़ा गांव में शनिवार से तीन दिवसीय माता अन्नपूर्णा पूजा शुरू हुई। पूजा में सैकड़ों भक्त शामिल होकर मां अन्नपूर्णा से सुख समृद्धि की कामना की। यह पूजा अष्टमी से शुरू होकर दशमी तक चलेगी। पूजा के संबंध में जानकारी देते हुए दोनों गांव के कमेटी के सदस्यों ने बताया कि एक बार गांव के बहुत से परिवारों पर अन्न संकट उत्पन्न हो गया था। लोग दाने- दाने के लिये तरस रहे थे। इसी दौरान मां अन्नपूर्णा सपने में आयी अन्नपूर्णा देवी की पूजा करने को कहा। इसके बाद से ही इस क्षेत्र में करीब 45 साल से पूजा की जा रही है। पूजा के दौरान ग्रामीण मन्नतें रखते हैं और मन्नत पूरी जाने पर अगले वर्ष श्रद्धाभाव से माता अन्नपूर्णा की पूजन करते हैं। इस पूजा में खासकर महिलाएं ज्यादातर भाग लेती हैं। यह पूजा सिर्फ इन्ही तीनों गांव में ही होता है। इस बर्ष धूमधाम से पूजा की जा रही है। इस दौरान रात के समय पश्चिम बंगाल के फिल्म स्टार कलाकरों को लेकर कई सारे कार्यक्रम की जाएगी। पूजा को सफल बनाने में कमिटि के कई लोग सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।