अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार नाबालिग की मौत
घाटशिला के केशरपुर सड़क पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 12 वर्षीय नाबालिग हर्षित राज की मौत हो गई। वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर घूमने गया था। पुलिस ने शव को अनुमंडल अस्पताल में भेजा, जहां...

घाटशिला, संवाददाता। गालूडीह थाना क्षेत्र के केशरपुर सड़क पर हॉलुदबनी गांव के घुमावदार पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 12 वर्षीय नाबालिग की रविवार शाम मौत हो गई। स्थानीय लोगों एवं सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से नाबालिग को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला लाया गया। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हर्षित राज का शव अनुमंडल अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप दिया जाएगा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गालूडीह धर्मशाला के पीछे रहने वाले जनार्दन यादव का 12 वर्षीय नाती हर्षित राज यादव अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से केशरपुर की ओर घूमने गया था। घटना के बाद दोनों दोस्त का पता नहीं चल पाया है। मृतक हर्षित राज अपने नाना के घर गालूडीह में रहता था। मूल रूप से वह बिहार का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।