Tragic Accident 18-Year-Old Bharat Tudu Dies After Falling into Pit in Musabani मुसाबनी : गड्ढा में गिरने से युवक की मौत, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTragic Accident 18-Year-Old Bharat Tudu Dies After Falling into Pit in Musabani

मुसाबनी : गड्ढा में गिरने से युवक की मौत

मुसाबनी के पाथरगोड़ा गांव में 18 वर्षीय युवक भरत टुडू की एक गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। वह अपने भतीजे की शादी में शामिल होने आया था और नहाने से पहले केंदू के पेड़ पर चढ़कर केंदू तोड़ रहा था, तभी वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 23 April 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
मुसाबनी : गड्ढा में गिरने से युवक की मौत

मुसाबनी। मुसाबनी थाना क्षेत्र के पाथरगोड़ा गांव में एक गड्ढे में गिरने से मंगलवार की सुबह 18 वर्षीय युवक भरत टुडू की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह अपने भतीजे की शादी में आया था। लोगों ने बताया कि धालभूमगढ़ प्रखंड के रावतपाड़ा से बारात से लौटकर नहाने के लिए गांव के एक पुराने गड्ढे की पानी में नहाने गया था। नहाने से पूर्व वह गड्ढे के पास केंदू के पेड़ पर चढ़कर केंदू तोड़ रहा था। उसी क्रम में वह गड्ढे के बीच में स्थित गहराई में जा गिरा। उसके साथ नहाने गये अन्य युवकों ने जाकर उसके परिजन को सूचना दिया। उसे गड्ढे से निकलकर कर केंदाडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उसके परिजन अस्पताल में बिना नाम दर्ज कराए, उसे वहां से आनन-फानन में दूसरी जगह ले गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।