यूसील अस्पताल चौक से लेकर मोड़ तक हटेगा अवैध अतिक्रमण : प्रबंधन
जादूगोड़ा में यूसील अस्पताल चौक से लेकर मोड चौक तक अवैध अतिक्रमण के लिए 153 लोगों की सूची तैयार की गई है। इनमें से 17 अस्पताल चौक, 27 रियर गेट के पास और 109 दुकाने बाजार गेट तक शामिल हैं। प्रशासन...

जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील अस्पताल चौक से लेकर जादूगोड़ा मोड चौक तक अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रबंधन के द्वारा सभी लोगो की सूची तैयार कर लिया गया है । वहीं इसकी जानकारी देते हुए यूसील अधिकारी ने कहा कि इस सूची के कुल 153 लोगो का नाम शामिल है जिसमें अस्पताल चौक में 17, रियर गेट के समीप 27 एवम् जादूगोड़ा मोड चौक से लेकर बाजार गेट तक 109 दुकानें समेत शेड शामिल है । कहा कि इन सभी को अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा । हालाकि इससे पूर्व भी कई लोगो को अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया गया था जिसके बावजूद वे नहीं सुने अब अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा जिसके बाद सख्त कार्यवाही किया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।