Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsAnnual Tribal Flag Ceremony Celebrated in Silam Village with Tradition
सिलम में पारंपरिक रूप से झंडा बदली कार्यक्रम
रायडीह के सिलम गांव में शुक्रवार को जनजातीय आदिवासी परंपरा के तहत वार्षिक झंडा बदली कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम तीन घरों में हुआ और इसमें स्थानीय बैगा भौला उरांव तथा मुख्य अतिथि चिंतादेवी ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 12 April 2025 01:05 AM

रायडीह। सिलम गांव में शुक्रवार को जनजातीय आदिवासी परंपरा के तहत वार्षिक झंडा बदली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार गांव के तीन घरोंललिता देवी, कमला देवी और शनिचर उरांव के निवास पर हुआ।झंडा बदली की रस्म स्थानीय बैगा भौला उरांव और समाजिक अगुवा एवं मुख्य अतिथि चिंतादेवी द्वारा विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ संपन्न की गई। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। मौके पर उदय उरांव, मंजू देवी, ननकी देवी, सोनामणी देवी, पुष्पा देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।