गुमला में नशे के विरुद्ध 22 से चलेगा अभियान
गुमला जिले में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में 22 से 26 अप्रैल तक नशापान के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 9 से 12 के छात्रों को मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों के...

गुमला, संवाददाता। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के पर जिले में 22 से 26 अप्रैल तक नशापान के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम का प्रशासन ने नाम दिया है एक युद्ध नशे के विरुद्ध। इस अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी,अल्पसंख्यक व अन्य श्रेणी के उच्च विद्यालयों मेंजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य कक्षा नवम से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। इसके तहत प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक,शिक्षक व विद्यार्थियों की सहभागिता से प्रहरी क्लब का गठन किया जाएगा। इस बाबत सहायक नोडल पदाधिकारी दिलदार सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को सभी विद्यालयों में शपथ ग्रहण व क्लब गठन, 23 अप्रैल को क्विज और कविता प्रतियोगिता, 24 अप्रैल को स्लोगन व चित्रांकन, 25 अप्रैल को भाषण व व्याख्यान तथा 26 अप्रैल को प्रभात फेरी, साइकिल रैली और पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा।प्रहरी क्लब के सदस्य विद्यालय परिसर में मादक द्रव्यों की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे और सहपाठियों की काउंसिलिंग करेंगे। उन्होने यह भी बताया कि नशे से बचाव में शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने और जनसमुदाय से मादक द्रव्य की सूचना संबंधित अधिकारियों को देने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।