वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से जख्मी
कामडारा थाना चौक पर एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से 28 वर्षीय साइकिल सवार अजय केरकेट्टा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह अचानक स्टेट हाईवे पर आया और पिकअप ने उसे टक्कर मार...

कामडारा। कामडारा थाना चौक पर बुधवार शाम करीब पांच बजे एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान अजय केरकेट्टा (28), निवासी कामता कुचिला टोली, के रूप में हुई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजय केरकेट्टा अचानक थाना की ओर से स्टेट हाईवे पर आ गया। इसी दौरान तोरपा से बसिया की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी कामडारा ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, कामडारा पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।