घाघरा में दुकानदार संघ का गठन, स्वच्छता और विकास पर जोर
चांदनी चौक में शौचालय,हाई मास्ट लाइट,प्याऊ,स्ट्रीट लाइट व फेवर ब्लॉक लगाने की मांग चांदनी चौक में शौचालय,हाई मास्ट लाइट,प्याऊ,स्ट्रीट लाइट व फेवर ब्लॉ

घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड स्थित चांदनी चौक में गुरुवार को दुकानदारों की बैठक आयोजित हुई। मौके पर दुकानदार संघ का गठन किया गया। सर्वसम्मति से नीरज जायसवाल को अध्यक्ष और रूपेश साहू को सचिव चुना गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाएंगे। सभी दुकानदारों से 15 दिनों के भीतर 50 रुपये सहयोग राशि ली जाएगी। जिसे किशोरी प्रसाद साहू और हीरालाल गुप्ता संग्रहित करेंगे और संघ के पास जमा करेंगे। चौक को गंदगी मुक्त रखने के लिए नियमित स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्णय हुआ। चांदनी चौक में शौचालय, हाई मास्ट लाइट, प्याऊ, हाइवे किनारे स्ट्रीट लाइट और फेवर ब्लॉक लगाने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। साफ-सफाई के लिए चार व्यक्तियों की नियुक्ति की जाएगी। जिनका भुगतान संघ द्वारा किया जाएगा। साथ ही नेतरहाट रोड पर बने शौचालय को पुनः चालू कराने के लिए बीडीओ से संपर्क करने का निर्णय लिया गया। मौके पर अमित ठाकुर, अरविंद जायसवाल, नंदलाल साहू समेत दर्जनों दुकानदार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।