Gumla Deputy Commissioner Inspects Women Empowerment Projects in Kamdara महिलाओं की आत्मनिर्भरता देख प्रभावित हुए डीसी, छोटा सोनमेर में की योजनाओं की जमीनी पड़ताल, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGumla Deputy Commissioner Inspects Women Empowerment Projects in Kamdara

महिलाओं की आत्मनिर्भरता देख प्रभावित हुए डीसी, छोटा सोनमेर में की योजनाओं की जमीनी पड़ताल

आम बागवानी,टीसीबी,मेढ़बंदी से बदली तस्वीर,पलायन पर लगी रोक आम बागवानी,टीसीबी,मेढ़बंदी से बदली तस्वीर,पलायन पर लगी रोकआम बागवानी,टीसीबी,मेढ़बंदी से बदल

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 9 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं की आत्मनिर्भरता देख प्रभावित हुए डीसी, छोटा सोनमेर में की योजनाओं की जमीनी पड़ताल

कामडारा प्रतिनिधि । गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी गुरुवार को कामडारा प्रखंड के छोटा सोनमेर गांव पहुंचे। जहां उन्होंनेप्रदान और महिला विकास मंडल के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वंय ग्रामीण महिलाओं से बातचीत कर उनके प्रयासों को सराहा और विभिन्न योजनाओं के जमीनी कार्यों की जानकारी ली।गांव पहुंचते ही उपायुक्त ने ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठक कर मनरेगा और प्रदान के माध्यम से संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। सुप्रिया बरवार ने डीसी को महिला मंडल, विकास ग्राम संगठन,आम बागवानी, टीसीबी और मेढ़बंदी जैसे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव के 66 घरों में से 14 परिवार आम बागवानी से लाभान्वित हो रहे हैं।

13 एकड़ में टीसीबी और नौ एकड़ में मेढ़बंदी का कार्य पूरा हुआ है। जिससे धान व मडुआ की खेती में वृद्धि हुई है और जल संचय भी संभव हो पाया है। ग्रामीण महिलाओं जसमनी तोपनो,फुलमनी तोपनो और अफीन बड़ाईक ने सामाजिक संसाधनों और गांव के नक्शे के माध्यम से प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन की जानकारी दी। उपायुक्त ने मंजू तोपनो,बुधनी तोपनो और जसमनी तोपनो के खेतों में आम बागवानी का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सुचिता तोपनो की मेढ़बंदी और मंगल तोपनो के खेत में टीसीबी कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी लाभुकों से योजनाओं के लाभ और अनुभव भी साझा करने को कहा। इस दौरान महिलाओं ने उपायुक्त से गांव में सड़क और पेयजल की मांग रखी। जिस पर उन्होंने साकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसी क्रम में प्रदान द्वारा प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के तहत प्रखंड के 16 गांवों में काम शुरू करने की जानकारी भी दी गई। जिसका उद्देश्य बंजर भूमि को उपजाउ बनाकर आजीविका में बदलाव लाना है। महिलाओं ने उपायुक्त को यह भी बताया कि उन्होंने महिला मंडल बनाकर 10-20 रुपये की मासिक बचत से लाखों रुपये की पूंजी जमा की है। जिससे लोन लेकर टेंट हाउस का व्यवसाय शुरू किया गया है। इससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। मौके पर बसिया एसडीओ जयवंती देवगम, बीडीओ जोसेफ कंडुलना,सीओ सुप्रिया एक्का, जिप सदस्य दीपक कंडुलना, मुखिया सुलामी तोपनो समेत संस्था प्रदान और महिला मंडल की दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।