Gumla Municipal Council Elections Voter List Finalized 39 290 Registered Voters प्रशासनिक स्तर पर गुमला नगर परिषद चुनाव की तैयारी तेज, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGumla Municipal Council Elections Voter List Finalized 39 290 Registered Voters

प्रशासनिक स्तर पर गुमला नगर परिषद चुनाव की तैयारी तेज

गुमला नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदाता सूची 22 मार्च को अंतिम रूप से भेजी गई है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। अक्टूबर 2024 के विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची के आधार पर चुनाव होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 10 April 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
प्रशासनिक स्तर पर गुमला नगर परिषद चुनाव की तैयारी तेज

गुमला, प्रतिनिधि। गुमला नगर परिषद चुनाव को लेकर भले ही आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं हुई है,लेकिन प्रशासनिक स्तर पर चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदाता सूची की अंतिम रिपोर्ट 22 मार्च को भेज दी गई है और अब इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। अक्टूबर 2024 को प्रकाशित विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची के आधार पर ही नगर परिषद का यह चुनाव कराया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम के लिए केओ कॉलेज को चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा गया है। यह स्थल नगर क्षेत्र से पास स्थित होने के कारण सुविधाजनक माना गया है। गुमला नगर परिषद क्षेत्र में कुल 22 वार्ड हैं और प्रत्येक वार्ड में दो-दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह कुल 44 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। कुल मतदाता संख्या 39,290 है।

जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। पुरुष मतदाता 18,525 हैं,जबकि महिला मतदाता 20,765 हैं। वोटर प्रोफाइल में अनुसूचित जनजाति वोटरों की संख्या सबसे अधिक 12,049 है। इसके बाद बीसी-वन के 10,575, बीसी-2 के 7,145, सामान्य वर्ग के 7,647 और सबसे कम 1,874 वोटर अनुसूचित जाति वर्ग के हैं। वार्ड- नौ में सबसे अधिक 2,351 वोटर और वार्ड 18 में सबसे कम 1,096 मतदाता हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।