Hanuman Jayanti Celebrated with Shiv Mahapurana Katha in Murgu Sisei सिसई के चरैयानाथ मंदिर में शिव महापुराण कथा को लेकर भूमि पूजन, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsHanuman Jayanti Celebrated with Shiv Mahapurana Katha in Murgu Sisei

सिसई के चरैयानाथ मंदिर में शिव महापुराण कथा को लेकर भूमि पूजन

सिसई प्रखंड के मुर्गू में चरैयानाथ मंदिर में हनुमान जयंती पर शिव महापुराण कथा का भूमि पूजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पं. उमेंद्र कुमार पांडेय और अन्य ने की। कथा 11 से 17 मई तक होगी और कलश यात्रा 10 मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 13 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
सिसई के चरैयानाथ मंदिर में शिव महापुराण कथा को लेकर भूमि पूजन

सिसई, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड के मुर्गू स्थित चरैयानाथ मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती पर शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर भूमि पूजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पं. उमेंद्र कुमार पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय व विनोदानंद पांडेय ने विधिवत पूजा-अर्चना व बजरंगबली का ध्वज फहराकर की। आयोजन समिति तपेश्वर महाकाल सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि शिव महापुराण कथा 11 मई से 17 मई तक आयोजित की जाएगी। कथा वाचन पं. प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से होगा। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 10 मई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नागफेनी स्थित दक्षिण कोयल नदी से जल भरकर चरैयानाथ मंदिर तक पहुंचेगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में श्रीकांत गिरी,मदन सिंह,हरिहर जयसवाल,अनुज चौधरी,बृजेश चौधरी,धनपत सिंह,मनोज विश्वकर्मा,संजय राम,तेजमोहन सिंह,सरयू प्रसाद,जयराम साहू, राकेश जायसवाल,अमर कुमार चौधरी,रोशन जायसवाल, कृष्णा सिंह सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।