सिसई के चरैयानाथ मंदिर में शिव महापुराण कथा को लेकर भूमि पूजन
सिसई प्रखंड के मुर्गू में चरैयानाथ मंदिर में हनुमान जयंती पर शिव महापुराण कथा का भूमि पूजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पं. उमेंद्र कुमार पांडेय और अन्य ने की। कथा 11 से 17 मई तक होगी और कलश यात्रा 10 मई...

सिसई, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड के मुर्गू स्थित चरैयानाथ मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती पर शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर भूमि पूजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पं. उमेंद्र कुमार पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय व विनोदानंद पांडेय ने विधिवत पूजा-अर्चना व बजरंगबली का ध्वज फहराकर की। आयोजन समिति तपेश्वर महाकाल सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि शिव महापुराण कथा 11 मई से 17 मई तक आयोजित की जाएगी। कथा वाचन पं. प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से होगा। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 10 मई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नागफेनी स्थित दक्षिण कोयल नदी से जल भरकर चरैयानाथ मंदिर तक पहुंचेगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में श्रीकांत गिरी,मदन सिंह,हरिहर जयसवाल,अनुज चौधरी,बृजेश चौधरी,धनपत सिंह,मनोज विश्वकर्मा,संजय राम,तेजमोहन सिंह,सरयू प्रसाद,जयराम साहू, राकेश जायसवाल,अमर कुमार चौधरी,रोशन जायसवाल, कृष्णा सिंह सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।