Jharkhand Teachers Federation Protests for Employee Rights in Gumia चार प्रखंडों में शिक्षकों ने निकाली ध्यानाकर्षण रैली, सौंपा ज्ञापन, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsJharkhand Teachers Federation Protests for Employee Rights in Gumia

चार प्रखंडों में शिक्षकों ने निकाली ध्यानाकर्षण रैली, सौंपा ज्ञापन

झारखंड ऑफिसर टीचर एम्प्लॉई फेडरेशन ने गुमला जिले में चार प्रखंडों में रैली आयोजित की। यह रैली 11 सूत्री मांगों, जैसे एमएसीपी, शिशु शिक्षण भत्ता और सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की मांग के लिए थी। शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 10 April 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
चार प्रखंडों में शिक्षकों ने निकाली ध्यानाकर्षण रैली, सौंपा ज्ञापन

गुमला, संवाददाता। झारखंड ऑफिसर टीचर एम्प्लॉई फेडरेशन के नेतृत्व में बुधवार को जिले के चार प्रखंडों रायडीह,चैनपुर,डुमरी और अल्बर्ट एक्का में ध्यानाकर्षण सह ज्ञापन रैली आयोजित की गई। यह रैली चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण के तहत निकाली गई। जिसमें बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के तीन प्रमुख मांगों एमएसीपी, शिशु शिक्षण भत्ता और सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग दोहराई गई। इसके साथ ही कुल 11 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील की गई। रैली में भाग ले रहे शिक्षकों ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार के चुनावी वादों की याद दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। रैली के दौरान प्रखंड में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त समर्थन पत्र भी ज्ञापन के साथ संलग्न किया गया। जिला सचिव हरेंद्र कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल को घाघरा, बिशुनपुर, पालकोट, बसिया और कामडारा में तथा 23 अप्रैल को गुमला सदर, सिसई और भरनो प्रखंडों में यह अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।