सिसई में महाशिवरात्रि पर निकलेगी शिव बरात
फोटो 23 शांति समिति की बैठक में पुलिस पदाधिकारी व सिसई के प्रबुद्धजन। फोटो 23 शांति समिति की बैठक में पुलिस पदाधिकारी व सिसई के प्रबुद्धजन।फोटो 23 शां

सिसई। महाशिवरात्रि लेकर सोमवार को सिसई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि थाना रोड शिव मंदिर से शिव बारात निकाली जाएगी। जो प्रखंड मुख्यालय शिव मंदिर तक पहुंचेगी और वहां शिव विवाह का आयोजन होगा। इसके अलावा बाबा कपिल नाथ मंदिर, मुर्गू स्थित बाबा चिरैया नाथ धाम,नागफेनी प्राचीन शिव मंदिर, पोटरो बुढ़ा महादेव मंदिर, बरगांव शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई गई।थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने और किसी भी असामाजिक गतिविधि की तत्काल सूचना देने का आग्रह किया। बैठक में प्रखंड प्रमुख मीना देवी, पुअनि कुमार राघवेन्द्र, सुरेश साहू, विक्रांत सिंह, जनार्दन गिरि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।