Police Seize Pickup Truck Loaded with 12 Cattle in Banjar Village जारी के तस्करी के 12 गोवंशीय पशु जब्त, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPolice Seize Pickup Truck Loaded with 12 Cattle in Banjar Village

जारी के तस्करी के 12 गोवंशीय पशु जब्त

जारी थाना क्षेत्र के बनझर गांव के पास पुलिस ने 12 गोवंशीय पशुओं से भरे एक पिकअप को जब्त किया। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पिकअप को रोक लिया। सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 13 April 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
जारी के तस्करी के 12 गोवंशीय पशु जब्त

जारी। जारी थाना क्षेत्र के बनझर गांव के समीप पुलिस ने 12 गोवंशीय पशुओं से भरे एक पिकअप को जब्त किया है। थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ की ओर से मवेशी लदे वाहन के जरिए पशु तस्करी की जा रही है। इसके आलोक में टीम गठित कर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। बनझर गांव के पास सड़क निर्माण स्थल के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन आता दिखा। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर चालक ने वाहन नहीं रोका और फरार होने की कोशिश की। पीछा करने पर पिकअप गांव के समीप डायवर्सन में फंस गया। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गये। शनिवार सुबह ग्रामीणों की मदद से वाहन को निकाला गया और 12 मवेशियों को गांव में जिम्मानामे पर सुपुर्द कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।