जारी के तस्करी के 12 गोवंशीय पशु जब्त
जारी थाना क्षेत्र के बनझर गांव के पास पुलिस ने 12 गोवंशीय पशुओं से भरे एक पिकअप को जब्त किया। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पिकअप को रोक लिया। सुबह...

जारी। जारी थाना क्षेत्र के बनझर गांव के समीप पुलिस ने 12 गोवंशीय पशुओं से भरे एक पिकअप को जब्त किया है। थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ की ओर से मवेशी लदे वाहन के जरिए पशु तस्करी की जा रही है। इसके आलोक में टीम गठित कर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। बनझर गांव के पास सड़क निर्माण स्थल के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन आता दिखा। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर चालक ने वाहन नहीं रोका और फरार होने की कोशिश की। पीछा करने पर पिकअप गांव के समीप डायवर्सन में फंस गया। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गये। शनिवार सुबह ग्रामीणों की मदद से वाहन को निकाला गया और 12 मवेशियों को गांव में जिम्मानामे पर सुपुर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।