Review Meeting on Government Banking Schemes Progress in Gumla डीडीसी ने बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsReview Meeting on Government Banking Schemes Progress in Gumla

डीडीसी ने बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

गुमला में शनिवार को डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में सरकारी बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 20 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
डीडीसी ने बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

गुमला, प्रतिनिधि। जिले संचालित विभिन्न सरकारी बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड , स्वयं सहायता समूह,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई। डीडीसी ने केसीसी योजना में लंबित केवाईसी प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे किसानों को समय पर ऋण सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने सभी लंबित आवेदनों के त्वरित निष्पादन और लक्ष्यानुसार कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही। इसके साथ ही कृषि,पशुपालन, उद्यान व मत्स्य विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि, जिला उद्यमी समन्वयक, जिला स्तरीय पदाधिकारी व विभिन्न बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।