डीडीसी ने बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
गुमला में शनिवार को डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में सरकारी बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा...

गुमला, प्रतिनिधि। जिले संचालित विभिन्न सरकारी बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड , स्वयं सहायता समूह,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई। डीडीसी ने केसीसी योजना में लंबित केवाईसी प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे किसानों को समय पर ऋण सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने सभी लंबित आवेदनों के त्वरित निष्पादन और लक्ष्यानुसार कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही। इसके साथ ही कृषि,पशुपालन, उद्यान व मत्स्य विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि, जिला उद्यमी समन्वयक, जिला स्तरीय पदाधिकारी व विभिन्न बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।