बड़ाइक समाज की बैठक में सामाजिक एकता और दोहरे लाभ के विरोध पर हुई चर्चा
भरनो प्रखंड के दक्षिणी भरनो पंचायत के जतरा बगीचा में मंगलवार को बड़ाइक समाज के सदस्यों की सामाजिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बसंत चिक बड़ाइक

भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड के दक्षिणी भरनो पंचायत के जतरा बगीचा में मंगलवार को बड़ाइक समाज के सदस्यों की सामाजिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बसंत चिक बड़ाइक ने की। बैठक समाज में एकजुटता बनाए रखने,एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहने और सामाजिक हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। बैठक में भरनो प्रखंड में कुछ व्यक्तियों द्वारा चिक बड़ाइक बनकर एसटी का लाभ उठाने और फिर बड़ाइक बनकर अपनी जमीन सामान्य वर्ग को बेचने के मामलों को लेकर गंभीर चिंता जताई गई। समाज के लोगों ने इसे गलत करार देते हुए कहा कि इससे भविष्य में समाज की नई पीढ़ियों को नुकसान हो सकता है।ऐसे दोहरे लाभ लेने वालों के खिलाफ समाजिक स्तर पर विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। मौके पर बसंत बड़ाइक, गंगा बड़ाइक, कर्मपाल बड़ाइक, अनिल बड़ाइक, नंदकेश्वर बड़ाइक, इंद्रदेव बड़ाइक, सुशील बड़ाइक, पवन बड़ाइक, बंधन बड़ाइक समेत बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।