रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर ट्रक-कार की टक्कर में बुजुर्ग महिला की मौत,बहू गंभीर रूप से घायल
भरनो के बूढ़ीपाठ गांव की रहने वाली थी 65 वर्षीय हुस्ना बीबी की मौत भरनो के बूढ़ीपाठ गांव की रहने वाली थी 65 वर्षीय हुस्ना बीबी की मौत भरनो के बूढ़ीप

भरनो प्रतिनिधि रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर लमकाना और असरो के बीच बुधवार की देर रात लगभग ण्क बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस हादसे में ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।कार में सवार भरनो प्रखंड के बूढ़ीपाठ गांव निवासी झामुमो कार्यकर्ता शकील खान की माता हुस्ना बीबी (65 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शकील खान की पत्नी रजिया बेगम (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसका इलाज रांची के सेवा सदन अस्पताल में चल रहा है। कार में सवार दो अन्य लोग जो सिमडेगा जिले के निवासी हैं,को हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार बूढ़ीपाठ गांव निवासी शकील खान अपने परिजनों के साथ उलिहातू में चचेरी बहन के निधन पर शोक प्रकट करने गए थे। वापस लौटते समय देर रात यह दर्दनाक हादसा हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल है। परिजन शोक में डूबे हुए हैं और मृतका के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।