हांजड़ा में दो माह से सोलर जलमीनार खराब, ग्रामीण परेशान
कामडारा प्रखंड क्षेत्र के सरिता पंचायत के हांजड़ा गांव में स्थित सोलरयुक्त जलमीनार पिछले दो माह से खराब पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को भारी पेयजल संकट का

कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सरिता पंचायत के हांजड़ा गांव में स्थित सोलरयुक्त जलमीनार पिछले दो माह से खराब पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। गांव की लगभग तीन सौ की आबादी वाले साठ घरों के लोग तपती धूप में आधा किमी दूर अंबाटोली से पानी लाने को मजबूर हैं।ग्रामीण करमचंद नाग ने बताया कि जलमीनार की खराबी की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को दी जा चुकी है,लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव के पूर्व जलसहिया के रिश्तेदार कमल सुरीन ने बताया कि जलमीनार की पांच साल की अवधि पूरी हो चुकी है। जिस कारण संवेदक भी मरम्मत में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। स्थानीय मिस्त्री से मरम्मत कराने की पहल भी की गई थी, लेकिन छह हजार रुपये की मांग के चलते ग्रामीण पीछे हट गए। इस समस्या को लेकर मंगलवार को पेयजल शिकायत कंट्रोल रूम के रोहित सिंह से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और बीडीओ को सूचित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।