ईसीएल के सीएमडी ने राजमहल परियोजना व ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र दौरा किया
ईसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सतीश झा ने ललमटिया के राजमहल परियोजना का दौरा किया। उन्होंने शिव और जगन्नाथ मंदिर में प्रार्थना की और दो वाटर टैंकर का उद्घाटन किया। इस दौरान, उन्होंने कर्मियों से...

ललमटिया। ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड ईसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीएमडी सतीश झा ने बुधवार को ईसीएल की राजमहल परियोजना ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा किया। दौरे के क्रम में प्रथम दिन बुधवार को सर्वप्रथम राजमहल परियोजना के उर्जा नगर स्थित शिव मंदिर व जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और राजमहल परियोजना आगे बढ़े इसको लेकर भगवान से कामना किया। इसके बाद सीएमडी ने दौरे के क्रम में सर्वप्रथम राजमहल परियोजना के ओसीपी कार्यालय स्थित 170 शेक्सन में लगभग तीन करोड़ बावन लाख की लागत वाली 28 हजार लीटर की क्षमता वाली दो वाटर टैंकर का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो की संख्या में परियोजना के कर्मियों से सीएमडी रूबरू हुए और कर्मियों से परियोजना के बारे में कई जानकारियां ली। हुर्रासी के कार्यो को तेजी से बढने के लिए कई टिप्स देते हुए समय पर सुरक्षा के साथ कार्य निष्पादन करने का सुझाव दिया। मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक अरूपा नंद नायक, जीएम ओपी सतीश मुरारी,ओसीपी मैनेजर ओ पी चौधरी,प्रबंधक कार्मिक प्रणव कुमार,एरिया इन्जीनियर एक्सावेशन एस एन महापात्रा,एरिया सेप्टी पदाधिकारी पी वर्णवाल, रामानंद प्रसाद,कैलाश मनी, राजीव कुमार,परचेज ऑफीसर चंदन भारती,अशवनी कुमार,शुभम् श्रम,प्रवीण कुमार जीवन कुमार, विक्रम कुमार,पी के तिवारी, कृष्ण मिश्रा, विपिन शाह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।