Health Department Launches Night Blood Survey to Eliminate Filariasis in Kendua Village फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर केंदुआ गांव में नाइट ब्लड सर्वे शुरू, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsHealth Department Launches Night Blood Survey to Eliminate Filariasis in Kendua Village

फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर केंदुआ गांव में नाइट ब्लड सर्वे शुरू

पथरगामा के केंदुआ गांव में स्वास्थ्य विभाग ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाइट ब्लड सर्वे अभियान शुरू किया है। यह सर्वे 31 मई तक चलेगा और 19 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीणों के रक्त के नमूने लिए जाएंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाWed, 28 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर केंदुआ गांव में नाइट ब्लड सर्वे शुरू

पथरगामा। पथरगामा प्रखंड अंतर्गत केंदुआ गांव में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाइट ब्लड सर्वे अभियान की शुरुआत की गई है। यह सर्वे चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान के नेतृत्व में किया जा रहा है और 31 मई तक चलेगा। सर्वे का उद्देश्य माइक्रोफाइलेरिया के संक्रमण की पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत 19 वर्ष से अधिक आयु के ग्रामीणों के रक्त सैंपल लिए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि माइक्रोफाइलेरिया रात्रिकालीन परिधीय रक्त में सक्रिय रहते हैं, इसलिए सैंपल एकत्र करने की प्रक्रिया रात में की जा रही है। प्रतिदिन लगभग 100 नमूने लिए जा रहे हैं।कार्यक्रम

को सफल बनाने में स्थानीय मुखिया एवं ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग मिल रहा है। सर्वे के संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो प्रयोगशाला प्राविधिकी, एक कालाजार ट्रीटमेंट सुपरवाइजर एवं चार बहु-उद्देश्यीय कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। जिन लोगों के सैंपल में माइक्रोफाइलेरिया की पुष्टि होगी, उन्हें स्वास्थ्यकर्मी उनके घर जाकर 15 दिनों की मुफ्त दवा उपलब्ध कराएंगे। यह विशेष अभियान उस गांव में संचालित किया जा रहा है, जहां पूर्व में फाइलेरिया के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। फाइलेरिया जैसे रोग के नियंत्रण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण और सशक्त कदम माना जा रहा है, जो न केवल बीमारी की रोकथाम में मददगार सिद्ध होगा, बल्कि ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।