Inauguration of New Hospital Building in Godda with Modern Facilities सदर अस्पताल के नए भवन का श्रम मंत्री संजय यादव ने किया उद्घाटन, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsInauguration of New Hospital Building in Godda with Modern Facilities

सदर अस्पताल के नए भवन का श्रम मंत्री संजय यादव ने किया उद्घाटन

गोड्डा के सदर अस्पताल में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा निर्मित नए भवन का उद्घाटन श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने किया। इस भवन में 100 बेड, 25 बेड का आईसीयू और 5 बेड का डायलिसिस यूनिट है। मंत्री ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 25 April 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल के नए भवन का श्रम मंत्री संजय यादव ने किया उद्घाटन

गोड्डा। गोड्डा के सदर अस्पताल में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से बने नए भवन का गुरुवार को विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया । इस भवन का उद्घाटन करने अतिथि के रूप में झारखंड सरकार में श्रम व उद्योग मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव पहुंचे और फीता काटकर उन्होंने इसकी शुरुआत की। इस भवन का निर्माण कुल 4 करोड़ 54 लाख 14 हजार की लागत से किया गया है । यह नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैश है , जिसमे कुल 100 बेड उपलब्ध है जिसमें 25 बेड के आईसीयू यूनिट , 5 बेड के डायलिसिस यूनिटी के साथ शेष 75 वार्ड को अन्य वार्डों में बांटा गया है । गुरुवार को पुराने पुरुष वार्ड के मरीजों को नए भवन में बने पुरुष वार्ड में शिफ्ट किया गया । इस उद्घाटन के दौरान मंत्री संजय यादव ने पूरे भवन का निरीक्षण किया और उपायुक्त और सिविल सर्जन ने मंत्री को हर एक वार्ड में जुड़ी नई सुविधाओं से अवगत कराया । इस दौरान मंत्री ने कहा की सदर अस्पताल में बने इस नए भवन में कई तरह की सुविधा दी गई है , जो गोड्डा के आम लोगों और मरीजों के लिए है । उन्होंने कहा की हमारी कोशिश है की गोड्डा के लोगों को अब इलाज के लिए बाहर भागलपुर और पटना न जाना पड़ें , जो भी इलाज की जरूरत हो वो हर तरह का इलाज अब गोड्डा के सदर अस्पताल में उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने कहा की आने वाले समय में अनुभवी चिकित्सकों को सदर अस्पताल से जोड़ा जाएगा , ताकि मरीजों को इसका फायदा मिल सके । साथ ही हर तरह की डायग्नोसिस की भी सुविधा यहां उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा की गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए भी व्यवस्था कराई जाएगी और दुर्घटना में भी घायल मरीज की बेहतर इलाज की सुविधा से जोड़ा जाएगा । इस उद्घाटन कार्यक्रम में गोड्डा उपायुक्त जिशान कमर , अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव , सिविल सर्जन डॉ अनंत झा , अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार के साथ अस्पताल के कई चिकित्सक व कर्मी मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।