स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली रैली
महागामा के गोरटिया गांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों और ग्रामीणों ने एक रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य कालाजार और मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना था। ग्रामीणों को घर के अंदर...

महागामा, एक संवाददाता। शुक्रवार को महागामा प्रखंड क्षेत्र के लहठी पंचायत स्थित गोरटिया गांव में स्वास्थ्य कर्मियों व ग्रामीणों के द्वारा एक रैली निकाली गई। रैली में कालाजार, मलेरिया बीमारी एवं अपने घर के अंदर कीटनाशी छिड़काव कराने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। रैली में घर के अंदर छिड़काव कराए ,कालाजार को दूर भगाए के नारे लगाए गए।रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को कीटनाशी छिड़काव के प्रति जागरूक करना है। जिससे कि गांव वाले घर के अंदर सभी कमरों में छिड़काव करवाए और हम कालाजार को उन्मूलन कर सके। रैली एस आई बृज नयन कुमार, एम पी डब्लू मुकेश कुमार, सहिया हेमलता देवी,छिड़काव कर्मी एस एफ डब्लू उमाकांत यादव, कुमोद कुमार, डोमन कुंवर,हीरालाल मंडल,अनिल मंडल,दिलीप कुमार सम्मिलित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।