Severe Heatwave in Godda Temperature Surpasses 40 C Public Life Disrupted गोड्डा में गर्मी से जीना हुआ मुहाल, तापमान 40 डिग्री पार, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsSevere Heatwave in Godda Temperature Surpasses 40 C Public Life Disrupted

गोड्डा में गर्मी से जीना हुआ मुहाल, तापमान 40 डिग्री पार

गोड्डा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, तापमान 40 डिग्री पार कर गया है। इससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बच्चे, बुजुर्ग और मरीजों को परेशानी हो रही है। ट्रांसफार्मर में आग लगने और वाटर एटीएम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 25 April 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
गोड्डा में गर्मी से जीना हुआ मुहाल, तापमान 40 डिग्री पार

गोड्डा। गोड्डा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। तापमान 40 डिग्री पार कर गया है। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बच्चे, बुजुर्ग, मरीज को इस गर्मी में काफी परेशानी हो रहाई है। गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से ही चिलचिलाती धूप और गर्म पछुवा हवाओं ने लोगों को घरों से निकालना मुश्किल कर दिया। दोपहर में शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और बहुत कम लोग ही बाहर नजर आए। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने बताया कि मंगलवार को गोड्डा का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया। अगले 24 घंटे तक तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा और लू की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान संथाल परगना के कई हिस्सों में मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किमी/घंटा की गति से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं, 27 और 28 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है।

भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर में लगी आग : भीषण गर्मी के चलते गोड्डा की बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। ओवरलोडिंग के कारण बार-बार फॉल्ट हो रहे हैं और मरम्मत कार्य के लिए कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। गुरुवार को प्लस टू स्कूल के पास स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, ओवरलोडिंग से ट्रांसफार्मर का तेल खौल गया, जिससे आग लग गई। हालांकि विद्युत कर्मियों ने समय रहते मरम्मत कर ट्रांसफार्मर की बिजली बहाल की।

शहर की वाटर एटीएम खराब : इस गर्मी में राहगीरों को पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गोड्डा शहर में लगाए गए एक दर्जन से ज्यादा वाटर एटीएम में से केवल दो या तीन ही कार्यरत हैं, जबकि बाकी खराब पड़े हैं। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सारे वाटर एटीएम ठीक हैं पानी की सप्लाई बाधित है और मरम्मत का कार्य जारी है, जल्द ही इन्हे चालू कर दिया जाएगा। फिलहाल लोगों को बोतलबंद पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।