बाबूलाल मरांडी ने मंदिर में की पूजा अर्चना
धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी मंगलवार को गावां पहुंचे। उन्होंने काली मंडा मंदिर में चैती दुर्गा पूजा के एकादशी पर पूजा अर्चना की और मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद, उन्होंने पूजा कमेटी के सदस्यों...

गावां। धनवार विधायक सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी मंगलवार को गावां पहुंचे। यहां उन्होंने गावां बाजार स्थित काली मंडा मंदिर में आयोजित चैती दुर्गा पूजा के एकादशी पर मंदिर में पूजा अर्चना कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। बाद में उन्होंने पूजा कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की और पूजा के सफल आयोजन के संबंध में जानकारी ली। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर मुन्ना सिंह, ललित पांडेय, विजय यादव, विशाल राणा, प्रह्लाद सिंह, जयप्रकाश राम, मदन मिस्त्री, हरी शंकर यादव, बबलू साहा, बनारस सिंह, अमरदीप निराला, अजीत पांडेय, विकास जोनी समेत कई उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।