मंडरो चौक में कैंडल मार्च निकाला
देवरी के मंडरो बाजार में स्थानीय युवा कमेटी के सदस्यों ने रविवार शाम कैंडल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के मंडरो बाजार के पास स्थानीय युवा कमेटी के सदस्यों ने रविवार शाम में कैंडल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की। लोगों ने श्रीराम चौक मंडरो के पास से कैंडल मार्च निकालकर बजरंग चौक व चितरोकुरहा सीमाना तक मार्च का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद की नारेबाजी की। कैंडल मार्च में शामिल लोगों के द्वारा पहलगाम में आतंकी हमला में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही हमला करनेवाले आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की गयी। मौके पर मुखिया पति अरुण राणा, सुनील कुमार साहू, विकास कुमार बरनवाल, बिनोदानंद यादव, तेजलाल मंडल, सुनील राणा, लक्ष्मण राणा, महेंद्र राणा, कैलाश पंडित, विकास कुमार यादव, रूपन मंडल, भीम कुमार साव, प्रवीण रविदास, सुधीर रविदास, शंकर मंडल, नरेश मंडल, विजय चौधरी, सदानंद विश्वकर्मा, अनिल यादव आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।