बगोदर: बाइक की डिक्की में रखे दो लाख रुपए पर उचक्कों ने किया हाथ साफ
बगोदर में बुधवार को उचक्कों ने दिनदहाड़े एक बाइक की डिक्की से दो लाख रुपए चुरा लिए। सुनील कुमार ने एसबीआई से पैसे निकाले थे और सब्जी खरीदने गए थे। जब वे वापस आए, तो डिक्की खुली मिली और पैसे गायब थे।...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर बाजार के भीड़-भाड़ वाले इलाके से उचक्कों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक बाइक की डिक्की में रखे दो लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। घटना को अंजाम देनेवाले दोनों उचक्कों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस उचक्कों की पहचान और उनकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गांव निवासी सुनील कुमार ने बुधवार को बगोदर एसबीआई शाखा से दो लाख रुपए की निकासी की थी। रुपए को बाइक की डिक्की में रखकर वह सब्जी की खरीदारी करने लगे थे। इसी बीच पूर्व से घात लगाए उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे रुपए गायब कर दिए।
इधर सब्जी की खरीदारी करने के बाद जब वे बाइक के पास गए तो डिक्की खुली देखी। उसमें रखे रुपए गायब थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं मामले की पड़ताल की गई। बैंक परिसर की एक दुकान में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला गया, जिसमें दो युवक रेकी करते नजर आए हैं। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। दो उचक्कों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसके आधार पर उचक्कों की पहचान की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे बैंक से रुपए की निकासी कर किसी भी कीमत पर रुपए को बाइक की डिक्की में नहीं रखें। यदि रखते हैं तब उसकी निगरानी रखें। बताया जाता है कि बैंक से रुपये की निकासी के लिए मां-बेटा दोनों बैंक पहुंचे थे। इधर घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी पूरे मामले की छानबीन की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।