Dr B R Ambedkar s 124th Birth Anniversary Celebrated with Statue Unveiling in Badhiya Village जयंती पर बदडीहा में बाबा साहेब की प्रतिमा का हुआ अनावरण, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDr B R Ambedkar s 124th Birth Anniversary Celebrated with Statue Unveiling in Badhiya Village

जयंती पर बदडीहा में बाबा साहेब की प्रतिमा का हुआ अनावरण

बाबा साहेब विद्वान ही नहीं समाज सुधारक भी थे: अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के तौर पर महिला बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी उ

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 14 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
जयंती पर बदडीहा में बाबा साहेब की प्रतिमा का हुआ अनावरण

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 124 वीं जयंती पर घोड़थम्बा के बदडीहा ग्राम में बाबा साहेब की प्रतिमा का उद्घाटन हुआ। समारोह का आयोजन अंबेडकर विचार मंच के बैनर तले स्थानीय समाजसेवी सह शिक्षक कामेश्वर रविदास के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर महिला बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी उपस्थित रहीं। इस दौरान मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मैं बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें नमन करती हूं। आज बदडीहा वासियों ने जिस प्रकार से बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया निश्चित रूप से इस क्षेत्र के लोग उनके पद चिन्हों पर चलने का काम करेंगे। कहा कि आज हम वैसे महापुरुष को याद कर रहे हैं जिन्होंने भारत के इतिहास में सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकार की नींव रखी। कहा कि बाबा साहेब एक विद्वान ही नहीं एक समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, वकील और एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। बाबा साहेब ने जो कठिनाईयां झेली उसे दूर करने के लिए शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा था कि शिक्षा शेर की दूध की तरह है जो पियेगा वही दहाड़ेगा। कहा कि हम चाहते हैं कि हर कोई बाबा साहेब को जाने। उनके बताए मार्गों पर आगे बढ़े और साथ ही साथ उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं। उनके आदर्शों को अपना कर नए विकसित भारत के कीर्तिमानों को गढ़ने का काम करें। उन्होंने झारखण्ड सरकार के एक मंत्री के द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि आज बाबा साहेब की जयंती है और उन्हीं के लिखे संविधान की कसम खाकर मंत्री बननेवाले यह कैसे कह सकते हैं कि संविधान से ऊपर हमारा शरीयत है। शरीयत के अनुसार हम काम करते हैं संविधान के अनुसार नहीं। कहा कि हमारे राज्य के मंत्री का बयान काफी हास्यास्पद है और दुःखद भी। कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का संविधान महान है तो वह बाबा साहेब की देन है। हमें उनके विचारों पर चलने की जरूरत है।

कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उनका माल्यार्पण किया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश साहा, सत्यनारायण दास, ओम प्रकाश वर्मा, पवन साव, अरविंद साव, सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, उषा देवी, अकेन्द्र साव, प्रियंका देवी, ब्रिटिश रजक, दामोदर वर्मा, अनिल तुरी, भुनेश्वर रजक, सुखदेव रजक, कौशल्या दास, मुखिया संतोष साव, रंजीत कुमार ने बाबा साहेब की जन्मदिवस को सम्बोधित करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन टुनटुन कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।