बिजली चोरी का मामला दर्ज
जमुआ में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राम सुंदर राम ने बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी की। प्रतापपुर, बरदबटिया, पांडेयडीह और तारडीहा गांवों में आठ लोग बिजली चोरी करते पाए गए। विद्युत विभाग को...

जमुआ। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राम सुंदर राम ने मंगलवार को बिजली चोरी रोकने के लिए छापामारी अभियान चलाया। छापामारी दल का गठन कर प्रखंड के प्रतापपुर, बरदबटिया, पांडेयडीह और तारडीहा गांव में छापामारी की। उक्त गांवों में से आठ लोग बिजली की चोरी करते पाए गए। उक्त लोगों द्वारा अवैध तरीके से बिजली जलाने पर विद्युत विभाग को 142700 रुपए का नुकसान होने की बात प्राथमिकी में कही है। शमसुद्दीन अंसारी, मो. खुर्शीद, मनोज राणा, उपेंद्र पांडेय, त्रिपुरारी पांडेय, कामेश्वर देवी, बालेश्वर पांडेय और लखन तुरी के खिलाफ चोरी से बिजली जलाने का मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।