Four Missing Teenagers Rescued at Howrah Station Families Demand Return बेंगाबाद से भागी चार किशोरियां हावड़ा स्टेशन में मिलीं, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFour Missing Teenagers Rescued at Howrah Station Families Demand Return

बेंगाबाद से भागी चार किशोरियां हावड़ा स्टेशन में मिलीं

हावड़ा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बेंगाबाद से भागी चार किशोरियों को बरामद किया है। सुरक्षा के लिए इन्हें सीडब्ल्यूसी को सौंपा गया है। परिजनों को जानकारी मिलने पर वे चार दिनों से किशोरियों की वापसी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 20 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
बेंगाबाद से भागी चार किशोरियां हावड़ा स्टेशन में मिलीं

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। हावड़ा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने बेंगाबाद से भागी चार किशोरियों को बरामद किया है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवानों ने इन चारों किशोरियों को लिलुवा हावड़ा पश्चिम बंगाल के सीडब्ल्यूसी (चिल्ड्रेन वेलफेयर कमेटी) को सौंप दिया है। चारों किशोरी हावड़ा प्लेटफार्म कैसे पहुंची इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। जिससे यह मामला रहस्यमय बन गया है। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो चारों किशोरियों की मां हावड़ा के लिलुआ सीडब्ल्यूसी कार्यालय के पास किशोरियों की सकुशल वापसी की उम्मीद को लेकर चार दिनों से डेरा डालकर बैठी हुई हैं, लेकिन सीडब्ल्यूसी द्वारा परिजनों को इन किशोरियों को जिम्मा नहीं दिया गया है। इस सिलसिले में इन किशोरियों के परिजन भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा को लेकर झारखंड सरकार के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से शनिवार को गिरिडीह में भेंटकर इस मामले से अवगत कराया है और एक आवेदन भी दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने किशोरियों की घर वापसी के लिए आवेदन में गिरिडीह एसपी को आवश्यक कार्रवाई करने कोअनुशंसा की है। चार दिनों बाद भी इन किशोरियों की वापसी नहीं होने से परिजन परेशान हैं और भूखे प्यासे लिलुआ हावड़ा सीडब्ल्यूसी कार्यालय के समक्ष किशोरियों के वापस आने की बाट जोह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।