सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से होगी रामनवमी जुलूस की निगरानी
गांडेय प्रखंड प्रशासन ने रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए तैयारी की है। बैठक में जुलूस के दौरान पानी और लाइट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। क्षेत्र में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे...

गांडेय। रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर गांडेय प्रखंड प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में शनिवार को गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में गांडेय बीडीओ निशार अंजुम की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में रामनवमी की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जुलूस के लिए रामनवमी के दिन चौक-चोराहों पर पानी की व्यवस्था की जाएगी। पावर कट की अवस्था में जेनरेटर लगाकर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में सीओ मो हुसैन, प्रमुख राजकुमार पाठक, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, बीपीओ मनोज मुर्मू, दशरथ किस्कू, अकबर अंसारी, अमृत लाल पाठक, कादिर अंसारी, श्याम पाठक आदि उपस्थित थे।
रामनवमी जूलूस को लेकर गांडेय, अहिल्यापुर और ताराटांड़ क्षेत्र की पुलिस पूरी तरह तैयार है। गांडेय के मोहदा मोड़, जामा मस्जिद के सामने और भयहरण मंडा, ताराटांड़ के जबरदाहा, पहरदाहा और अहिल्यापुर मोड़, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर, सिंहपुर और अहिल्यापुर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। गांडेय प्रखंड के सभी जुलूसों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। रामनवमी को लेकर गांडेय, अहिल्यापुर और ताराटांड़ की पुलिस ने अपने संबंधित क्षेत्र में शनिवार की शाम फ्लैग मार्च किया।
रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के आम नागरिकों में से कुछ को पुलिस मित्र बनाया है। पुलिस मित्र जुलूस में पुलिस प्रशासन की मदद करेंगे। रामनवमी को लेकर विभिन्न जगहों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।