एसएससी सीजीएल में सफलता पर लोगों ने दी बधाई
धनवार प्रखंड के धनयपूरा पंचायत निवासी गौतम मोदी ने एसएससी सीजीएल में झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया और केंद्रीय स्तर पर 39वां रैंक हासिल किया। गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया और...
धनवार प्रखंड के धनयपूरा पंचायत के टोकोटांड़ निवासी प्रदीप मोदी के पुत्र गौतम मोदी ने एसएससी सीजीएल में झारखण्ड में प्रथम स्थान एवं सेन्ट्रल में 39 वां रेंक लाकर ईडी में सेलेक्शन होकर अपने राज्य ही नहीं बल्कि पुरे देश में अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। गौतम ने दसवीं तक की पढ़ाई कोलंबिया पब्लिक हाई स्कूल घोड़थम्बा से की। वहीं इंटर तथा ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई राम लखन सिंह यादव कॉलेज तिलैया से की। इस बाबत गौतम मोदी ने कहा कि वह इस सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार के सभी सदस्यों को जाता है हर सुख एवं दुःख में परिवार के सभी सदस्य मेरे लिए खड़े रहे। कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हम एक संयुक्त परिवार से है जिसके कारण हर कोई मेरी मदद में आगे रहे। कहा कि वह घर पर रहकर ही ऑनलइन पढ़ाई करते हुए इस सफलता को हासिल किया है उन्होंने क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी पूरी ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई पर फोकस करने तथा सफलता हासिल करने की बात कही है। गौतम के दादा बद्री मोदी एवं दादी सीता देवी ने कहा कि वह उनके खानदान का नाम रौशन किया है आज उन्हें काफ़ी गर्व है। उनकी माता सविता देवी ने कहा कि उन्हें पूर्व से ही यह विश्वास था कि उनका पुत्र गौतम सफलता का परचम जरूर लहराएगा। चाचा दिलीप मोदी, गणेश मोदी, दयानन्द मोदी, चंदन मोदी ने कहा कि उन्हें अपने भतीजे पर गर्व है। कहा कि अब हमारे परिवार ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र के विद्यार्थीयों में भी शिक्षा के प्रति विश्वास ओर लालसा बढ़ेगी। मौके पर उपस्थित समाजसेवी मुखिया प्रतिनिधि राधेश्याम पंडित, नरेश विश्वकर्मा, बसंत मोदी, खेमन विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग ने गौतम को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।