Grand Celebration of Basanti Durga Puja and Ram Navami in Khorimahua वासंती दुर्गापूजा पर लगनेवाले मेला का उदघाटन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGrand Celebration of Basanti Durga Puja and Ram Navami in Khorimahua

वासंती दुर्गापूजा पर लगनेवाले मेला का उदघाटन

खोरीमहुआ के डोरंडा में शिव-दुर्गा न्यास द्वारा आयोजित वासंती दुर्गापूजा और रामनवमी का भव्य आयोजन किया गया। एसडीएम अनिमेश रंजन और एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने मेला का उद्घाटन किया। यहां मां दुर्गा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 7 April 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
वासंती दुर्गापूजा पर लगनेवाले मेला का उदघाटन

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र के धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा में शिव-दुर्गा न्यास द्वारा आयोजित वासंती दुर्गापूजा तथा रामनवमी को लेकर भव्य आयोजन किया गया है। खोरीमहुआ अनुमण्डल पदाधिकारी अनिमेश रंजन तथा एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने रविवार को विधिवत मेला का उद्घाटन किया। एसडीएम ने कहा कि शिव-दुर्गा न्यास भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन करता रहा है। यहां लोग आकर्षक मेला का आनन्द लेते हैं। एसडीपीओ ने बताया कि रामनवमी तथा दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जगह-जगह पुलिस तैनात है। मेला तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर प्रशासन की विशेष नजर है।

बतला दें कि धनवार के डोरंडा में वर्ष 2014 से क्षेत्र में सुख, शांति तथा समृद्धि की कामना को लेकर वैष्णवी वासंती दुर्गा पूजा शुरू हुई थी। यहां मां दुर्गा का भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दूर-दूर से लोग यहां मेला का आनंद उठाने आते हैं। पिछले 11 वर्षों से बंगाल के मूर्तिकार दीपू दा द्वारा यहां मूर्ति बनाई जाती है। मेला में टावर झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, मीना बाजार, मिक्की माउस, बड़ा नाव एवं बच्चों के लिए छोटे छोटे झूले मेला की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।