Grand Ram Navami Celebrations in Bengabad with Processions and Martial Arts Competitions विभिन्न जगहों से रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाली गई, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGrand Ram Navami Celebrations in Bengabad with Processions and Martial Arts Competitions

विभिन्न जगहों से रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाली गई

बेंगाबाद में रामनवमी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाले गए जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चौक पर अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 7 April 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न जगहों से रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाली गई

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाली गई थी। बजरंगबली झंडा के साथ निकाली गई जुलूस मे श्रद्धालुओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया था। वहीं बेंगाबाद चौक पर अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। चौक पर कई जगहों से पहुंची जुलूस मे शामिल लोगों ने अखाड़ा प्रतियोगिता में जमकर लाठी भांजी गई और अपने अपने कला का प्रदर्शन कर दरशकों को हतप्रभ कर दिया। बेंगाबाद के अलावे छोटकी खरगडीहा खुरचुट्टा नईटांड सोनबाद डाकबंगला महुआर कर्णपुरा दामोदरडीह घुठिया फुरसोडीह रहित कई अन्‍य जगहों पर आकर्षक झांकी के साथ जुलूस निकाली गई थी। बेंगाबाद मे आयोजित अखाडा प्रतियोगिता के मौके पर बजरंग समिति द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।मौके पर सीओ प्रियंका प्रियेदर्शी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव विजय सिंह प्रवीण राम रामलाल मंडल राजेंद्र मंडल अजय गुप्ता शिवपुजन राम बासकी ठाकुर महेंद्र त्रिवेदी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।जबकि सुरक्षा के लिहाज से बेंगाबाद पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था । पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमीर सिंह के संयुक्त नेतृत्व मे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।