घोड़थम्बा पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम
खोरीमहुआ में होली के दिन हुई साम्प्रदायिक हिंसा के 26वें दिन, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम घोड़थम्बा पहुंची। टीम ने तीन घंटे तक 25 लोगों से पूछताछ की। 14 मार्च को होली मिलन जुलूस पर असामाजिक...

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। होली के दिन हुई साम्प्रदायिक हिंसक झड़प के 26वें दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम घोड़थम्बा पहुंची। मानवाधिकार की टीम ने तीन घंटे तक रही और 25 लोगों से पूछताछ की। बतला दें कि होली के दिन घोड़थम्बा के कुबरी जानेवाली सड़क में जुलूस को एक समुदाय के द्वारा रोके जाने के बाद दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान दर्जनाधिक वाहनों और दुकानों में आग लगा दी गई थी। लोगों ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से इसकी शिकायत की थी। शिकाय के आलोक में 26वें दिन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की टीम शुक्रवार को घोड़थम्बा पहुंच कर शिकायतकर्ताओं तथा क्षेत्र के लोगों के बयान को कलमबद्ध किया। इसके पूर्व सुबह से ही अनुमण्डल तथा जिला प्रशासन आयोग की टीम का बेसब्री से इंतजार करते दिखा। वहीं दिल्ली से पहुंचे राष्ट्रीय मानव अधिकार की टीम करीब 11:30 बजे घोड़थम्बा पहुंची और सबसे पहले घटनास्थल की जांच की। इस दौरान खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेश रंजन ने आगजनी तथा हुए पथराव के स्थल को दिखाते हुए पूरी घटना क्रम की जानकारी दी। जिसके उपरांत दिल्ली तथा रांची से आये चार सदस्यीय टीम एसडीएम, एसडीपीओ, एलआरडीसी के साथ डुमरडीहा पंचायत सचिवालय पहुंची जहां पूर्व से उपस्थित राजनीतिक पार्टी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा घटना में पीड़ित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान टीम ने लगभग 3 घंटे तक लोगों से एक-एक कर घटना से सम्बन्धित जानकारी ली। जिसके उपरांत अनुमंडल कार्यालय खोरीमहुआ पहुंचे और एसडीएम सहित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की।
बता दें कि 14 मार्च होली के दिन होली मिलन जुलूस घोड़थम्बा भ्रमण करते हुए कुबरी रोड में प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जुलूस पर पथराव कर दिया गया। जिसके बाद दोनों समुदाय आमने सामने आ गए और देखते-देखते आगजनी शुरू हो गई। पेट्रोल बंम व पथराव से घोड़थम्बा बाजार पट गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद से लगातार प्रशासन सतर्कता बरतते हुए दोनों समुदायों के बीच शांति बहाल करने में जुटी हुई है। वहीं प्रशासन दोनों समुदायों के साथ शांति समिति के लोगों के साथ बैठकें आयोजित कर भाईचारगी का माहौल फिर से बनाने में जुटी हुई है। इस दौरान जांच टीम के चार सदस्यों के अलावा एसडीएम अनिमेश रंजन, एलआरडीसी सुनील कुमार प्रजापति, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, बीडीओ देवेंद्र कुमार दास, सीओ गुलजार अंजुम, प्रमुख गौतम सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी, उपप्रमुख असगर अंसारी, जिला परिषद सदस्य सिराज अंसारी, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, संजय यादव, मुखिया संतोष साव, लालबाजार मुखिया सजरुल अंसारी, गरजासारण मुखिया प्रतिनिधि नसीम रही, कारू पासवान, पूर्व मुखिया बरजो सबदर अली, अखंड हिन्दू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप योगी, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष निरंजन सिंह, बसंत भोक्ता, रंजीत कुमार, महेश स्वर्णकार, मंजूर आलम, दिलीप पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।