छछंदो के दलित बस्ती में नल-जल योजना से पानी मिलना शुरू
बेंगाबाद के छछंदो में दलित परिवारों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। हिन्दुस्तान अखबार में खबर छपने के कुछ घंटों बाद पीएचईडी विभाग ने नल जल योजना को पुनः सक्रिय किया। महिलाओं को अब घर...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पानी के लिए तरस रहे बेंगाबाद छछंदो के दलित परिवार की खबर हिन्दुस्तान अखबार में रविवार सुबह प्रकाशित होते ही संवेदक सहित पीएचईडी विभाग के लोग हरकत में आ गए और कुछ ही घंटों बाद दलित परिवारों को नल से जल की सुविधा उपलब्ध करा दी गई। नल से जल मिलने के बाद महिलाओं को बड़ी राहत मिल रही है। हालंकि यह कब तक बरकरार रहेगी इस पर ग्रामीणों की खुशी निर्भर है। बतला दें कि लंबे समय से छछंदो के दलित टोला में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। महिलाओं को दूर से पानी लाना पड़ रहा था। हिन्दुस्तान अखबार ने इस समस्या को डिजिटल संवाद में प्रमुखता के साथ रविवार को प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के कुछ ही देर बाद धरातल पर इसका असर देखने को मिला। नल जल के संवेदक सहित पीएचईडी विभाग के लोग छछंदो दलित टोला सुबह में ही पहुंच गए और नल जल योजना की व्यवस्था को सुदृढ़ कर लोगों के घरों के पास लगे नल से पानी की आपूर्ति शुरू करा दी। पीएचईडी विभाग के जेई राज आनंद ने कहा कि घर के दरवाजे पर लगाए गए नलों को इधर से उधर कर दिया गया था। नया नल लगाकर इस व्यवस्था को फिर से बहाल कर दिया गया है। इधर समाजसेवी मो अयूब ने कहा कि विभाग को और संवेदक को पानी की समस्या से कई बार अवगत कराया गया लेकिन आज कल कह कर मामला को टाल दिया जा रहा था। हिन्दुस्तान अखबार में खबर छपने के बीद लोगों की नींद उड़ गई और नया नल लगाकर बंद पड़ी योजना को चालू करा दिया गया। जिससे दलित परिवार को राहत मिली है और उसमें खुशी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।