झारोटेफ ने ध्यानाकर्षण रैली के बाद सौंपा ज्ञापन
गिरिडीह में झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) ने बीडीओ के माध्यम से मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की 11 मांगों में एमएसीपी लाभ, 62 वर्ष की...

गिरिडीह। झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) ने बुधवार को ध्यानाकर्षण रैली के तहत बीडीओ के माध्यम से मुख्य सचिव झारखंड और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सदर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन दास की अगुवाई में बीडीओ को ज्ञापन दिया गया। राज्य कर्मियों के भौतिक शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने और केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ प्रदान करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। बताया गया कि कर्मचारियों के 11 सूत्री ज्वलंत एवं न्याय उचित मांगों की पूर्ति हेतु पांच चरणों में यह आंदोलन आहुत है। आंदोलन के प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान और दूसरे चरण में प्रखंड मुख्यालय में उपरोक्त मुद्दों की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया गया। उक्त मांगों के समर्थन में कर्मचारियों के हस्ताक्षर को संलग्न करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाते हुए आग्रह किया गया है कि उनकी न्यायोचित मांगों को पूरा करने हेतु यथोचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए।
रैली में झारोटेफ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, विमलेंदु त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, मिथुन राज, नौशाद शमा, आनंद शंकर, रणधीर कुमार, मोहन मंडल, ज्योति मुर्मू, पूजा कुमारी, राहुल गुप्ता, लखन पंडित, आनंद शंकर, सत्यनारायण प्रसाद वर्मा, राजकुमार राज, सुधीर प्रसाद, इंद्रदेव साहू, मो इरशाद, पंकज कुमार चक्रम, चंदन कुमार सिंह, निवास चौधरी, मुकेश कुमार पांडे, विकास कुमार, राजेश यादव, केसरी नंदन, अरविंद कुमार, उमेश चौधरी, राजेश कुमार शर्मा ,संजीव कुमार, विनय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।