आंबा कर्मियों ने निकाली जागरुकता रैली
गिरिडीह में मंगलवार से पोषण पखवाड़ा की शुरूआत हुई, जो 22 अप्रैल तक चलेगा। आंगनबाड़ी केन्द्र की पर्यवेक्षिकाओं और सेविकाओं ने जागरूकता रैली निकाली। जिला समाज कल्याण विभाग ने कई कार्यक्रम आयोजित किए।...

गिरिडीह। जिले में मंगलवार से पोषण पखवाड़ा की शुरूआत हुई, जो 22 अप्रैल तक चलेगा। इस मौके पर आंगनबाड़ी केन्द्र की पर्यवेक्षिका, सेविका और सहायिकाओं ने जागरुता रैली निकाली, वहीं जिला समाज कल्याण विभाग ने भी कई कार्यक्रम एवं गतिविधियां की। पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं ने रैली निकालकर सही पोषण की शपथ दिलाई। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के बैनर तले सही पोषण, देश रोशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। मिशन पोषण 2.0 का उद्देश्य सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार और सामुदायिक भागीदारी रणनीतियों से पोषण में सुधार करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।