सरकारी फरमान के बाद भी पंचायत भवन में नहीं बैठते हैं कर्मी
सरकारी आदेश के बावजूद पंचायत भवन में पंचायत कर्मी नहीं बैठते हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य जानकारियों के लिए लोगों को पंचायत सचिवालय के...
जमुआ, प्रतिनिधि। सरकारी फरमान जारी होने के बाद भी पंचायत भवनों में पंचायत कर्मी नहीं बैठते हैं। अक्सर पंचायत भवन में ताला लटका रहता है और लोगों का काम नहीं होता है। विदित हो कि पंचायती राज विभाग ने पूर्व में ही पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने का निर्देश जारी किया था। ताकि स्थानीय स्तर पर पंचायती राज व्यवस्था के सशक्त व मजबूत होने पर इसका सीधा असर प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपादित किए जाने वाले कार्यों पर पड़े। अनदेखी का नतीजा
विभागीय फरमान की अनदेखी कर पंचायत भवन में पंचायत सचिव के नियमित नहीं बैठने से लोगों को परेशानी हो रही है। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह या अन्य जानकारियों के लिए पंचायत सचिव के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। जिस उम्मीद से लाखों खर्च कर पंचायत भवन बनाए गए थे वह आज पूरी होती नहीं दिखती। हर वर्ष भवन के रंग रोगन पर हजारों रुपये खर्च होते हैं परंतु पंचायत सचिव पंचायत भवन में बैठने की जरूरत नहीं समझते हैं। पंचायत सचिवालय के कर्मी, पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर ब्लॉक के किसी एक कोने में बैठकर पंचायत के कार्य करते हैं। सूत्रों की मानें तो अभी भी प्रखंड के 95 प्रतिशत पंचायत भवन का ताला नहीं खुल पाता है। पंचायत कर्मी नियमित रूप से यहां बैठकर आम जनता का कार्य करें। इसलिए पंचायत भवन बनाया गया था। पर यहां न तो सचिव आते है ओर न ही अन्य कर्मी। जबकि पंचायत सचिव, राजस्व कर्मी, जनसेवक, कंप्यूटर, ऑपरेटर, रोजगार सेवक, जेई, स्वयं सेवक, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य को हर दिन पंचायत सचिवालय भवन में बैठना है। 15 वीं वित की राशि से दर्जनों कुर्सियां खरीदी गई थी लेकिन हालत आज ऐसी है कि पंचायत भवन में सारी कुर्सियां खाली पड़ी रहती है।
इस संदर्भ में बीडीओ अमल कुमार ने कहा कि नियमित रूप से पंचायत कर्मियों को पंचायत भवन में बैठने का आदेश दिया जा चुका है। अगर सचिव पंचायत भवन से नदारद रहते हैं तो सचिव के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।
पंचायत में इन कार्यों का करना है निर्वहन:-
सोमवार को भारत मिशन प्रधान मंत्री आवास ग्राम सभा सर्वे।
मंगलवार को थाना दिवस प्रखंड स्तरीय बैठक।
बुधवार को स्थाई समिति के साथ बैठक।
गुरुवार को रोजगार दिवस एवं मनरेगा कार्यों का पर्यवेक्षण। सभी वार्ड सदस्यों के साथ बैठक व रोजगार सेवक कार्यों का अनुश्रवण।
शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय विकास कार्यों का अनुश्रवण।
शनिवार को क्षेत्रीय कार्य, ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को जानकारी देना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।