सरिया: दिनदहाड़े बाइक की डिक्की तोड़ 02 लाख ले भागे उचक्के
गुरुवार को सरिया के काली मंडा रोड पर बाइक सवार दो अपराधियों ने 2 लाख की लूट की। पीड़ित दशरथ मंडल ने स्टेट बैंक से 50,000 और बैंक ऑफ इंडिया से 1,50,000 निकाले थे। जब वह एक दुकान में रुके, तो अपराधियों...

सरिया, प्रतिनिधि। गुरुवार दोपहर एक बजे के करीब सरिया के सबसे भीड़ भाड़ वाले काली मंडा रोड में बाइक सवार दो अपराधियों ने 02 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। इन अपराधियों ने बाइक की डिक्की खोलकर रुपयों से भरे थैले को निकाल और चलते बने। थैला में में नगदी समेत पासबुक व एटीएम कार्ड मौजूद थे। कैसे हुई डिक्की तोड़ने की घटना: सरिया के घुठिया पेसरा गांव निवासी सह संस्कार भारती स्कूल के संचालक दशरथ मंडल 60 गुरुवार दोपहर सरिया स्थित स्टेट बैंक से 50 हजार की निकासी की। इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया से 01 लाख 50 हजार निकाला फिर नगदी को जेब में रखकर बाइक से काली मंडा रोड स्थित रांची मेडिका दुकान में 10 मिनट रूक गए। फिर सारे रुपए को थैले में रख उसे डिक्की में रख दिया। दशरथ मंडल ने बताया कि रांची मेडिका से थोड़ी दूर आगे जाकर एक गल्ला दुकान में मवेशी चारा चोकर का दाम पूछने गया। इसी बीच एक युवक आया और डिक्की खोलकर थैला लेकर बाइक से भाग निकला। इस थैले में दो एटीएम कार्ड, एसबीआई, बीओआई, ग्रामीण बैंक,यूको बैंक केशवारी का पासबुक व चेक भी था।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना: घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी में कैद हुई लूट की घटना बता रही है कि पीड़ित दशरथ मंडल का बाइक सवार दो लोग थे जिसमें एक सफेद शर्ट व हेलमेट पहने था जबकि एक पतला दुबला व्यक्ति है। जैसे ही पीड़ित गल्ला दुकान में पतला दिखनेवाला व्यक्ति तेजी से आया व झटके से डिक्की खोला व हेलमेट धारक बाइक सवार के पीछे बैठकर सरिया मेन रोड की ओर भाग निकला। पीड़ित ने तुरंत बाहर निकलकर हो हल्ला करना शुरू किया। जब तक लोग पूरी बात समझते तब तक मिनटों में अपराधी फरार हो चुके थे।
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला: घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ धनंजय राम, थाना प्रभारी आलोक सिंह, सहायक थानेदार योगेश कुमार घटनास्थल पहुंचे पीड़ित से पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद आसपास मौजूद कई दुकानों व संस्थानों का सीसीटीवी खंगाला गया है जिसमें लूट की पूरी वारदात दिख रही थी।
सप्ताह में इस तरह की हुई दूसरी घटना: गुरुवार को हुई 02 लाख लूट की घटना से छह दिन पूर्व इसी प्रकार की एक घटना हुई थी। जिसमें बड़की लुतियानो एक रिटायर रेलकर्मी 80 वर्षीय रूपलाल महतो की 48 हजार रुपए थैला झटककर भाग गया था। महतो बैंक ऑफ इंडिया से 48 हजार की निकासी कर सरिया थाना के सामने स्थित एक दुकान में साईकिल बनवा रहा था। इसी बीच बाइक सवार दो युवकों ने बुजुर्ग से थैला छीनकर भाग निकला। अब तक पहले मामले का खुलासा भी नहीं हो पाया है कि दूसरी घटना सामने आ गई।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: एसडीपीओ धनन्जय राम ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।