Struggles of Tribal Villages in Giridih Lack of Clean Drinking Water and Power Supply बड़कीटांड़ के आदिवासी नाले का पानी पीने को मजबूर: राजेश, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsStruggles of Tribal Villages in Giridih Lack of Clean Drinking Water and Power Supply

बड़कीटांड़ के आदिवासी नाले का पानी पीने को मजबूर: राजेश

कि उनके लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध नहीं है। बड़कीटांड़ के लोगों की शिकायत पर वहां पहुंचे पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश य

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 17 March 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
बड़कीटांड़ के आदिवासी नाले का पानी पीने को मजबूर: राजेश

गिरिडीह सदर प्रखंड एवं गांडेय विस क्षेत्र में पड़ने वाले करहरबारी पंचायत के कई आदिवासी गांवों के परिवार आज भी नदी (नाले) का पानी पीने को मजबूर हैं, क्योंकि उनके लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध नहीं है। बड़कीटांड़ के लोगों की शिकायत पर वहां पहुंचे पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि गांव का बिजली ट्रांसफार्मर भी जला हुआ है। कुछ वर्ष पूर्व भी यहां के लोग ट्रांसफार्मर जलने से दो वर्ष तक अंधेरे में रहने को विवश हो चुके हैं। इनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देता है। यादव ने बड़कीटांड़ का जला हुआ ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर तत्काल विभागीय अधिकारी से बात की। साथ ही लोगों से कहा कि उन्हें पेयजल सहित अपने दूसरे ज्वलंत सवालों पर भी विचार करना चाहिए कि आखिर इतनी बदतर अवस्था की जिम्मेदारी किनकी है। जब वेलोग संगठित होकर मतदान करते हैं, तो फिर उनकी समस्याओं का समाधान क्यों नहीं होता। फॉरवर्ड ब्लॉक नेता ने कहा कि शीघ्र ही बड़कीटांड़ सहित आसपास के आदिवासी बहुल गांवों की समस्याओं को लेकर उनकी पार्टी आंदोलन करेगी। इसके लिए स्थानीय लोगों को फॉरवर्ड ब्लॉक के झंडे तले संगठित होने की भी अपील की। मौके पर विनोद किस्कू, बड़कू किस्कू, हौआ मरांडी, ठूडा टुडू, रघु टुडू, सुनील टुडू, सोनुलाल मरांडी, बीरालाल मरांडी, विनोद मरांडी, बाबू मरांडी, अशोक मरांडी, सुजीत मरांडी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।