Villagers Catch Eloping Couple Police Investigate Incident भाग रहे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा, हुई धुनाई, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVillagers Catch Eloping Couple Police Investigate Incident

भाग रहे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा, हुई धुनाई

रेम्बा में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। युवती लहंगिया की थी, जो युवक के साथ बाइक पर फरार हो गई थी। लड़की के परिजनों ने उनका पीछा किया और क्रिकेट खेल रहे युवकों ने उन्हें पकड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 24 April 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
भाग रहे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा, हुई धुनाई

रेम्बा। भाग रहे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। मामला हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेम्बा कठहरिया टांड़ में बुधवार शाम प्रकाश में तब आया जब कतिपय लोग युवक तथा युवती को लेकर बाजार की ओर आए। जानकारी के मुताबिक जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लहंगिया की एक युवती एक युवक के साथ बाइक पर फरार हो गयी। फरार होने की घटना का भान लगते ही लड़की के परिजन भी बाइक से पीछा करने लगे। इसी क्रम में हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कठहरिया टांड़ में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे जिन्होंने प्रेमी युगल को पकड़ा। युवक परसन ओपी अंतर्गत महुआटांड़ का बताया जाता है। कतिपय लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। किसी ने उक्त सूचना स्थानीय हीरोडीह पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल को सूचित किया। युवती के परिजन उसे लेकर चले गए। गश्ती दल ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।