Annual Kali Puja at Barhamsiya Kali Temple Draws Devotees from Far and Wide बरहमसिया काली मंदिर में वार्षिक पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAnnual Kali Puja at Barhamsiya Kali Temple Draws Devotees from Far and Wide

बरहमसिया काली मंदिर में वार्षिक पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु

विष्णुगढ़ के बरहमसिया काली मंदिर में बैशाख मास की अमावस्या पर मां काली की वार्षिक पूजा का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने पूजा, हवन, महाआरती और महाप्रसाद में भाग लिया। आचार्य उमाशंकर वैद्य ने बताया कि यहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 28 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
बरहमसिया काली मंदिर में वार्षिक पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ गोमियां पथ में स्थित बरहमसिया काली मंदिर में बैशाख मास की अमावस्या तिथि रविवार की मध्य रात्रि में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां काली की वार्षिक पूजा शुरू हुई। इसमें शामिल होने के लिए आसपास के अलावा दूरदराज इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूजन के पश्चात में हवन पूजन, महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण किया गया। सोमवार को भी मंदिर में दिन भर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचते रहे। लोगों ने मां काली से सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण हुआ। मंगलवार को भी दिनभर पूजन, हवन के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। आचार्य सह काली उपासक उमाशंकर वैद्य ने बताया कि बरहमसिया काली मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामना पूरी होती है। इसी कारण से दूरदराज इलाकों से श्रद्धालु पूजन में शामिल होने आते हैं। बच्चों का मंुडन संस्कार एवं बलि प्रथा का भी निर्वहन भक्त करते हैं। मंदिर की स्थापना वर्ष 2003 में संतोषी वैद्य ने की थी। उसके बाद से प्रत्येक बैशाख मास की अमावस्या तिथि को वार्षिक काली पूजा का आयोजन होता है। वार्षिक पूजा को लेकर मंदिर में पुष्प सज्जा एवं रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा काफी आकर्षक रही। ग्रामीणों ने भी काफी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। मंगलवार को महाप्रसाद वितरण के पश्चात वार्षिक पूजा का समापन हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।